OnePlus Nord CE 5G में होगी 12GB रैम, गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा

नई दिल्ली ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन को 10 जून को लॉन्च करने की पुष्टि की थी। नए फोन को भारत और यूरोपीय मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले हैंडसेट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि OnePlus Nord Core Edition 5G के हाई-ऐंड वेरियंट में 12GB रैम दी जाएगी। OnePlus Nord CE 5G वेरियंट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर EB2103 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में कोडनेम lito वाला क्वालकॉम चिपसेट होगा। नॉर्ड सीई 5G में यह चिपसेट 1.80 गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रीक्वेंसी ऑफर करेगा। पिछली रिपोर्ट्स को देखें तो lito चिपसेट का मतलब स्नैपड्रैगन 750G से है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G में 8GB रैम हो सकती है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि टॉप वेरियंट में 12 जीबी रैम होगी। बेंचमार्किंग वेबसाइट पर सिंगल-कोर में हैंडसेट ने 621 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1789 स्कोर किया। इससे पहले बुधवार को आई लीक जानकारी में खुलासा हुआ था कि Nord CE 5G में फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ पंच-होल एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। नॉर्ड सीई 5G में 4500mAh बैटरी दी जा सकती है जो Warp Charge 30T सपॉर्ट के साथ आएगी। फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि कंपनी लॉन्च के समय 12 जीबी वेरियंट का ऐलान ना करके इसे कुछ दिनों बाद बाजार में उपलब्ध कराए।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3g0EqbI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट