सुपर से ऊपर है Jio का ये किफायती प्लान, 100GB डेटा के साथ Amazon Prime, Netflix समेत इन OTT Apps के फायदे

Recharge Plans: हर कोई चाहता है कम कीमत में ढेरों बेनिफिट्स मिलें लेकिन किफायती प्लान्स में भरपूर डेटा और OTT Apps का फ्री एक्सेस मिलना बहुत मुश्किल है। Jio के पास अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग कीमत वाले कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स मौजूद हैं जो कम कीमत में ढेरों फायदे ग्राहकों को ऑफर करते हैं, हम आज आपको कंपनी के पास मौजूद ऐसे ही एक किफायती Jio Postpaid Plus Plan के बारे में आज बताने जा रहे हैं। Details599 रुपये वाले इस Jio POSTPAID PLUS प्लान के साथ यूजर को कुल 100 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है, साथ ही इस प्लान के साथ 200GB डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद यूजर को प्रति जीबी 10 रुपये के हिसाब से चार्ज लगेगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ कुल 2 सिम कार्ड मिलते हैं। इस Jio Plan के साथ Amazon Prime, Netflix, Disney+ Hotstar VIP, Jio Tv, जियोसिक्यॉरिटी और अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इस प्लान को खरीदने के लिए 99 रुपये की जियो प्राइम लेनी पड़ती है। वैलिडिटी की बात करें तो इसकी वैधता एक बिल साइकल के लिए होती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Reliance Jio के पास और भी पोस्टपेड प्लान्स मौजूद हैं जैसे कि Jio 399 Plan, Jio 799 Plan, Jio 999 Plan और Jio 1499 Plan। इसका मतलब जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स कीकीमत 399 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक जाती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wYZrLi

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट