गजब है Infinix Concept Phone 2021! सिर्फ 10 मिनट में चार्ज हो गया 0 से 100%, वीडियो में देखें फोन का जलवा

Infinix Concept Phone 2021 Charging: क्या आपने कभी सुना है कि 0 से 100 प्रतिशत यानी 4000mAh बैटरी से लैस कोई Smartphone महज 10 मिनट में ही पूरा चार्ज हो गया हो, नहीं ना लेकिन अब इसे Infinix ने सच कर दिखाया है। अफवाहों और लीक्स के बाद अब हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें कंपनी ने अपनी 160W Ultra Flash Charge technology का दम दिखाया है। कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर इस आगामी फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का डेमो दिखाया है। वीडियो में दिखाई दे रहा कि कैसे 4000mAh की बैटरी सिर्फ 1 मिनट में ही फोन को 18 प्रतिशत चार्ज कर देती है। इतना ही नहीं, 5 मिनट में Infinix Concept Phone 2021 फोन 58 प्रतिशत चार्ज हो गया और 9 मिनट 58 सेकेंड में फोन फुल चार्ज हो जाता है। वीडियो में कंपनी का कहना है कि टेंपरेचर 40ºC को पार नहीं करता है क्योंकि इसमें 20 टेंपरेचर सेंसर हैं। पूरे डेमो के दौरान देखा गया है कि तापमान 37.3ºC के आसपास ही रहता है। Infinix Concept Phone 2021 में 88º कर्व के साथ 6.67 इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है तो ऐसे में इसमें कोई बटन नहीं दिए गए हैं। बता दें कि रियर पैनल पर NOW टेक्स्ट electrochromic और electroluminescent कलर चेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है और O में ग्रीन लाइट जलती है जब फोन चार्ज होता है। इस आगामी फोन में 60X पेरीस्कोप ज़ूम और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xTQqmK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट