Flipkart Monsoon Dhamaka Sale: गर्मी का मौसम चल रहा है और अगर आपका भी Cooler या फिर AC बिगड़ गया है या आप नया खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 26 जून से शुरू हुई इस में ग्राहकों के लिए बंपर छूट दी जा रही है। हर कोई चाहता है कि डिस्काउंट का फायदा मिले तो थोड़ी बचत हो जाए, इसीलिए हम आपको सेल में मिल रही कुछ बढ़िया डील्स की जानकारी देने जा रहे हैं। Monsoon Dhamaka Sale: इन मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट Whirlpool 1.5 ton AC इस मॉडल पर पूरे 21,930 रुपये की छूट मिल रही है, जी हां इस मॉडल को बंपर डिस्काउंट के बाद ग्राहक 31,490 रुपये (एमआरपी 44,990 रुपये) में खरीद सकते हैं। इस मॉडल में ग्राहकों को स्लीप मोड, R-32 गेस, 55 डिग्री पर भी करता है ठंडा, टर्बो कूल टेक्नोलॉजी, स्टैबलाइजर फ्री ऑपरेशन (145 V to 290 V) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंप्रेसर पर 10 साल, 1 साल प्रोडक्ट, 1 साल कंडेंसर की वारंटी दी जा रही है। इस Voltas Split Inverter AC मॉडल में ग्राहकों को स्लीप मोड, कूलिंग कैपेसिटी 5200 W, R-32 गेस है। ये मॉडल 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, बता दें कि 32500 रुपये की छूट के बाद इस मॉडल को सेल में 36,490 रुपये (एमआरपी 68,990 रुपये) में खरीद सकते हैं। 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल कंप्रेसर की वारंटी दी जाती है। Blue Star 1.5 Ton AC इस Blue Star Split Inverter AC को 21,010 रुपये के डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये (एमआरपी 57,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। 3 स्टार रेटिंग वाले इस मॉडल में स्लीप मोड, ऑटोमैटिक 4डी स्विंग, क्लाइमेट कंट्रोल, सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी का इस्तेनाल किया गया है। Hindware 85L Desert Air Cooler (SNOWCREST 85-H)इस डेजर्ट एयर कूलर पर ग्राहकों को 5,291 रुपये की छूट दी जा रही है, इस को डिस्काउंट के बाद 8,799 रुपये (एमआरपी 14,090 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह कूलर 40ft एयर थ्रो और कूलिंग एरिया 450sqft है। Orient Electric 85L Desert Air Cooler (85/CD8502H)इस एयर कूलर पर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा, बता दें कि 8291 रुपये की छूट के बाद इस मॉडल को 8,999 रुपये (एमआरपी 17,290 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qGJozv
0 Comments