नई दिल्ली ने हाल ही में 98 रुपये वाला अपना प्रीपेड प्लान रीलॉन्च किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने ग्राहकों को 97 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है। लेकिन सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अभी भी 4G सर्विसेज ऑफर नहीं कर पाई है जबकि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां 5G की तैयारी कर रही हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के उस प्लान के बारे में बताएंगे जो से सस्ता है और बेहतर सर्विसेज ऑफर करता है। बता दें कि रिलायंस जियो ने पिछले साल 98 रुपये वाले प्लान को अचानक बंद कर दिया था। अब एक बार फिर 98 रुपये वाला प्लान जियो ग्राहकों के लिए लाया गया है। आज हम करेंगे जियो और बीएसएनएल के 100 रुपये से कम वाले प्लान की तुलना। जानते हैं जियो के 98 रुपये और बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान में कौन ज्यादा बेनिफिट देता है। बीएसएनएल का 97 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल के 97 रुपये वाले प्लान में वॉइस कॉलिंग बेनिफिट ऑफर किया जाता है। यह वॉइस कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट यानी अनलिमिटेड है। बात करें वैलिडिटी की तो 97 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बीएसएनएल ग्राहकों को 2 जीबी FUP डेटा हर दिन मिलता है। यानी 28GB डेटा का फायदा ग्राहक ले सकते हैं। बीएसएनएल के प्लान में Lokdhun कॉन्टेन्ट का फ्री ऐक्सिस दिया जाता है। जियो का 98 रुपये वाला प्लान जियो के 98 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है यानी ग्राहक कुल 21 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो के 98 रुपये वाले प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोम्यूजिक, जियोन्यूज का ऐक्सिस फ्री मिलता है। बात करें फायदे की तो सरकारी बीएसएनएल का प्लान बीएसएनएल के प्लान से ज्यादा बेनिफिट मिलता है। हालांकि, अगर आप नेटवर्क क्वॉलिटी और डेटा स्पीड चाहते हैं तो रिलायंस जियो का प्लान ज्यादा बेहतर है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iamz4Q
0 Comments