लॉन्च कंफर्म! इस दिन भारत आ रहा है बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro, धांसू फीचर्स से होगा लैस

नई दिल्ली। : Poco M3 Pro 5G को भारतीय मार्केट में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन Poco M3 का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है जिसे इस वर्ष फरवरी में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि यह कंपनी के भारत के पोर्टफोलियो में पहला 5G फोन है। बता दें कि Flipkart ऐप पर Poco M3 Pro 5G की लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है। इस फोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स। Poco M3 Pro 5G की कीमत: इसकी शुरुआती कीमत EUR 159 यानी करीब 14,100 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 यानी करीब 15,900 रुपये है। इसे कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो कलर में खरीदा जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन को लगभग इसी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Poco M3 Pro 5G के फीचर्स: Poco M3 Pro 5G MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें स्टोरेज 128 जीबी तक उपलब्ध कराई गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। साथ ही AI फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, एनएफसी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथू 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fDeP9L

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट