एक हफ्ते में दो बार झटका! फिर बढ़ी 48MP कैमरा वाले Redmi Note 10 की कीमत, इस बार महंगा हुआ ये वेरिएंट

Smartphones under 15000: एक बार फिर Xiaomi ने ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अपने 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस Redmi Mobile फोन की कीमत में इज़ाफा कर दिया है। एक ही हफ्ते में शाओमी ने दूसरी बार रेडमी नोट 10 की कीमत (Redmi Note 10 Price in India) बढ़ाई है। हाल ही में इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम वेरिएंट को महंगा किया था और अब Redmi Note 10 का 4 जीबी रैम वाला बेस वेरिएंट महंगा हो गया है, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर बेस वेरिएंट की कीमत में कितने रुपये का इज़ाफा किया गया है।
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
  • डिस्प्ले: इस रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
  • बैटरी: 5020mAh की बैटरी Redmi Note 10 में जान फूंकने का काम करती है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कैमरा: इस Redmi Mobile में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Redmi Note 10 Price in Indiaमार्च में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था और अप्रैल में इस मॉडल की कीमत बढ़कर 12,499 रुपये हो गई थी। लॉन्च के बाद इस बेस वेरिएंट की कीमत में दूसरी बार इज़ाफा किया गया है, 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहक इस मॉडल को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये Redmi Phone नई कीमत के साथ Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम और Amazon पर लिस्ट किया जा चुका है। इस सप्ताह के शुरुआत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत बढ़ी थी, याद करा दें कि 13,999 रुपये की कीमत के साथ इस वेरिएंट को उतारा गया था और अप्रैल में 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसे 14,499 रुपये में बेचा जा रहा था। लेकिन इस सप्ताह के शुरुआत में कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस मॉडल को अब 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jmkNyh

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट