Smartphones under 15000: एक बार फिर Xiaomi ने ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अपने 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस Redmi Mobile फोन की कीमत में इज़ाफा कर दिया है। एक ही हफ्ते में शाओमी ने दूसरी बार रेडमी नोट 10 की कीमत (Redmi Note 10 Price in India) बढ़ाई है। हाल ही में इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम वेरिएंट को महंगा किया था और अब Redmi Note 10 का 4 जीबी रैम वाला बेस वेरिएंट महंगा हो गया है, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर बेस वेरिएंट की कीमत में कितने रुपये का इज़ाफा किया गया है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
- डिस्प्ले: इस रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
- बैटरी: 5020mAh की बैटरी Redmi Note 10 में जान फूंकने का काम करती है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कैमरा: इस Redmi Mobile में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jmkNyh
0 Comments