नई दिल्ली। : कुछ ही समय पहले बजट रेंज में को लॉन्च किया गया था। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर आयोजित की जाएगी। यह फोन बजट कीमत में जरूर आता है लेकिन कंपनी ने इसके फीचर्स पर काफी काम किया है। यह एंड्राइड 11 पर काम करता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 6 जीबी तक रैम और 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अगर यह फीचर आपको बजट कीमत में मिल रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी डील साबित हो सकता है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Tecno Spark 7 Pro की पहली सेल का लाभ आप उठा सकते हैं। तो आइए पढ़ते हैं Tecno Spark 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: Tecno Spark 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: Tecno Spark 7 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट पर आयोजित की जाएगी। इसे एल्प ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ SBI बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर में यूजर्स को 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। Tecno Spark 7 Pro के फीचर्स: इसमें 6.64 इंच HD डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1600 है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें 450 nits की पीक ब्राइटनेस मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। 89 फीसद स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। यह फोन ऑक्टा-कोर हेलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन HIOS v7.5 पर आधारित एंड्राइड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा AI सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो ड्यूल फ्लैश के साथ आता है। नाइट फोटोग्राफी के लिए 4 फ्लैश लाइट्स उपलब्ध कराई गई हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fObQdz
0 Comments