नई दिल्ली। देश में जब से पर प्रतिबंध लगा है। उसके बाद से ऐसी कई रिपोर्ट्स के बारे में पता चला है जो कि इस गेम की दोबारा लॉन्चिंग का दावा करती हैं। कई रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि यह गेम भारतीय बाजार में दोबारा कभी भी नहीं आ सकता है। जल्द वापसी कर सकता है PUBGअभी हाल में एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह गेम दोबारा वापसी कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले अपने ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल पर 2 मई, 2021 को टीजर वीडियो अपलोड किया और फिर उसे थोड़ी देर बादी ही हटा दिया। नए बैनर के मुताबिक यह पता चलता है कि PUBG Mobile एक्सक्लूसिव भारतीय वर्जन '' के नाम से पहचाना जाएगा। अब नए लीक पर ध्यान डालते हैं और इसके बारे में पता करते हैं। नए नाम के साथ वापसी करेगा गेमहाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, PUBG Mobile India की ऑफिशियल वेबसाइट अब एक नई क्रिएटिव कंपनी के तौर पर काम करती है। इससे पता चला है कि PUBG Mobile के भारतीय वर्जन का नाम 'Battleground Mobile India' होगा। नए पोस्टर वीमो पर एक वीडियो के एम्बेडेड लिंक से पता चला था। कंपनी ने ऑफिस खोला, भर्तियां शुरूइससे यह साफ हुआ कि काफी खोजने के बाद बैकग्राउंड इमेज में कुछ जरूरी बदलाव के बारे में पता चलता है। वेबसाइट में शामिल किए गए एक नए क्रिएटिव एसेट से लिंक्ड सोर्स कोड पाया गया। नए बदलावों से यह भी पता चलता है कि गेम भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से वापसी करने वाला है। आपको बता दें कि बेंगलुरु में कंपनी ने ऑफिस भी खोला है, जिसमें कर्मचारियों को काम पर रखना भी शुरू कर दिया है। Krafton भारत में लाने के लिए कोशिश कर रही हैरिपोर्ट में यह भी साफ होता है कि कुछ माह पहले रिलीज की गई टीजर वीडियो को ऑफिशियल YouTube चैनल पर अपलोड की गई थी। अपलोड होने के बाद वीडियो को कंपनी ने प्राइवेट सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया था, जिसके बाद वह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रहीं थी। Krafton भारत में इस मोबाइल वीडियो गेम को फिर से लाने के लिए कोशिश कर रही है। अब यह उम्मीद की जा सकती है कि गेम डेवलपर्स देश में दोबारा से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को लॉन्च कर सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nJQmlr
0 Comments