PS5: इस बार न निकल जाए हाथ से मौका! Sony S5 की प्री-बुकिंग कल एक बार फिर होगी शुरू

नई दिल्ली। लॉकडाउन के इस समय में अगर आप भी अपने घरों में बोर हो रहे हैं और गेमिंग की दुनिया में एक शानदार एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं। क्योंकि जल्द ही अपने बेहतरीन 5 की प्री- बुकिंग शुरू करने वाला है। की प्री-बुकिंग 27 मई यानी कल दोपहर 12 बजे से शुरू होंगी। इससे पहले भी Sony ने अपने PlayStation 5 की प्री- बुकिंग रखी थी जो कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गई थी। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने PlayStation 5 को भारत में Amazon, Flipkart, Games The Shop, Prepaid Gamer Card, Reliance Digital, Sony Center और Vijay Sales में उपलब्ध कराया था। यही कारण है कि कंपनी अपने इस PlayStation को एक बार फिर से प्री-बुकिंग के लिए पेश कर रही है। कंपनी ने अपनी इस प्री-बुकिंग में दी गाइडलाइन में कहा है कि यूजर्स केवल एक ही PS5 को बुक कर सकते हैं। लेकिन अगर हम इसकी तमाम एसेसरीज और गेम्स की बात करें तो उसको यूजर्स कितनी भी मात्रा में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने इस बेहतरीन PS5 के कंसोल में आई कमी के लिए कोरोना महामारी को एक बड़ी वजह बताई है। कोरोना महामारी के कारण कंपनी अपने इस PS5 के कंसोल की ज्यादा यूनिट उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। PS5 की कीमत: Sony के इस PlayStation 5 की बात करें भारत में पेश हुए Sony के PlayStation 5 की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जो PlayStation 5 ऑर्डर किए जाएंगे उन्हें 7 जून से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, जिन क्षेत्रों में गैर-आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी पर स्थानीय COVID-19 प्रतिबंध लगाए गए हैं उन जगहों पर डिलीवरी में देरी हो सकती है। बता दें कि PS5 Digital Edition की कीमत 39,990 रुपये है। हालांकि, किसी भी ई-रिटेलर ने PS5 Digital Edition की जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक उपलब्ध कराया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uhpiMc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट