Oppo A53 की कीमत में हुई भारी कटौती, जल्द खरीद लें ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली। अगर आप इस समय स्मार्टफोन खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। जी हां इस समय 12,990 रुपये में मिलने वाला 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, वहीं 15,490 रुपये में आने वाला 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर पूरे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। Oppo A53 की कीमत और ऑफर
  • फिलहाल Oppo A53 की कीमत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च होने के बाद से अब 2,500 रुपये की कटौती हुई है। अब Oppo का यह स्मार्टफोन 10,990 रुपये है। कीमत की बात की जाए तो Oppo A53 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 10,990 रुपये हो गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 12,900 रुपये हो गई है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत में अब कटौती कर दी गई है। कीमत में हुई ये कटौती Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट पर नजर आ रही है।
Oppo A53 के स्पेसिफिकेशन
  • स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Oppo A53 में 6.50 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
  • प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
  • स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा सेटअप की बात है तो इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Oppo A53 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 169.30 mm, चौड़ाई 75.10 mm, थिकनेस 8.60 mm और वजन 186 ग्राम है। कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन Electric Black, Fairy White और Fancy Blue कलर में उपलब्ध है।
  • कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v 5.00, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल सिम सपोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।
  • सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मेग्नेटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xKdDZ6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट