अगले महीने Mi 11 Lite के साथ लॉन्च होगा खास फीचर्स वाला Mi Band 6, इतनी हो सकती है कीमत

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Xiaomi अगले महीने यानी जून में फ्लैगशिप फीचर्स वाले मिड रेंज फोन Mi 11 Lite के साथ ही भी लॉन्च कल सकती है, जो कि लुक और स्पेसिफिकेशंस के मामले में जबरदस्त है। एमआई के इस नेक्स्ट जेनरेशन फिटनेस बैंड के इंडिया लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। मेसेज और इनकमिंग कॉल्स रिप्लाई फीचर्स और दो हफ्ते से ज्यादा बैटरी बैकअप वाले एमआई बैंड 6 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और वहां इसमें एक जबरदस्त अपडेट भी आ चुका है। अब भारत में इसे अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- स्पेसिफिकेशंस धांसूभारत में Mi Band 5 के बाद अब Mi Band 6 लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। भारत में सैमसंग, वनप्लसस रियलमी और ओप्पो समेत अन्य कंपनियों के फिटनेस बैंड से एमआई के फिटनेस बैंड का कड़ा मुकाबला होता है। अब एमआई के अपकमिंग बैंड की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.56 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस बैंड के स्ट्रैप को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जो कि ब्लैक, येलो, ओलिव, आइवरी, ओरेंज और ब्लू है। ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी ट्रैकर्स समेत अन्य खूबियों से लैस इस फिटनेस बैंड को लेकर इंडियन यूजर्स में काफी उत्साह है। ये भी पढ़ें- बैटरी और संभावित कीमतMi Band 6 में 125 mAh की बैटरी है, जिसे सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी खूबियों के साथ ही कुछ खास खूबियां भी एमआई के इस बैंड में है, जो कि कॉल्स और मेसेज रिप्लाई है। इसकी मदद से आप बैंड से ही किसी को मेसेज भेज सकते हैं और कॉल्स आने पर भी रिप्लाई कर सकते हैं। Mi Band 6 की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 3000 रुपये के रेंज में उतारा जा सकता है। अगले महीने एमआई बैंड 6 को एमआई 11 लाइट स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3urjWhD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट