Leak में खुलासा! इस दमदार फास्ट चार्जर के साथ आएगा Samsung Galaxy Z Fold 3, जानिए अन्य डिटेल

नई दिल्ली। जल्द ही एक फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वैसे तो इस फोन को लेकर ढेरों लीक्स सामने आ चुके हैं। लेकिन हाल ही में सामने आए एक नए लीक ने इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता के बारे में जानकारी दी है, जो हैरान करने वाली है। दरअसल, 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार- फोन 25W फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के साथ जो एडप्टर दिया जा सकता है उसका मॉडल नंबर EP-TA800 है जो कि वही एडप्टर है जो Galaxy Z Fold 2 के साथ दिया गया था। फोन में मिलेगी 4275mAh की बैटरीइसी वेबसाइट के जरिए कुछ समय पहले यह पता चला था कि Galaxy Z Fold 3 को 4275mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा जो कि 2215mAh + 2060mAh है। इसके अलावा को लेकर एक और खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि इस फोन को स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता फोनएक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Z Fold 3 को वैश्विक तौर पर वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Ice Universe नाम के एक टिप्सटर के अनुसार, Samsung को S-Pen सपोर्ट के साथ Galaxy Z Fold 3 को लॉन्च करने में 5 महीने का समय लग सकता है। हाइब्रिड S-Pen के साथ आ सकता है Galaxy Z Fold 3इसके अलावा इस फोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा फोल्डेबल फोन होगा जो इन-डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इस तकनीक की टेस्टिंग Samsung पिछले काफी समय से कर रही थी और अब कंपनी इसे जल्द ही अपने अगले फोल्डेबल फोन में कर सकती है। कुछ समय पहले फोन की फोटोज भी लीक हुई थीं जिसके अनुसार फोन में S-Pen सपोर्ट भी दिए जाने की उम्मीद थी। Galaxy Z Fold 3 में रिपोर्ट्स के अनुसार, नया हाइब्रिड S-Pen दिया जा सकता है। इस साल 3 फोल्डेबल फोन पर काम कर रही कंपनीSamsung इस वर्ष तीन तरह के फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। OLED रिसर्च फर्म UBI रिसर्च के मुताबिक, इनके नाम , Galaxy Z Fold3 और Galaxy Z Fold Lite हो सकता है। ये तीनों ही मॉडल अल्ट्रा-थिन ग्लास के साथ पेश किए जा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xKyxHw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट