नई दिल्ली ने नए प्राइम मेंबर्स के लिए Youth Offer लॉन्च किया है। इस नए ऑफर के तहत 18 से 24 साल के बीच वाले सब्सक्राइबर्स को कंपनी 500 रुपये तक कैशबैक देगी। यह ऑफर सिर्फ उन सब्सक्राइबर्स के लिए लागू होगा जो तीन महीने या ऐनुअल मेंबरशिप खरीदते हैं। मेंबरशिप के साथ यूजर्स को फ्री डिलीवरी, प्राइम विडियो, ऐमजॉन म्यूजिक जैसी सर्विसेज मिलती हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज ऐमजॉन भारत में एक साल के लिए 499 रुपये की प्रभावी कीमत पर प्राइम मेंबरशिप ऑफर कर रही है। वहीं 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप की कीमत 164 रुपये पड़ेगी। यह Youth Offer सिर्फ 18 से 24 साल के यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, ऐमजॉन के इस ऑफर का फायदा सिर्फ ऐंड्रॉयड औ किसी दूसरे ओएस के मोबाइल ब्राउज़र वर्जन के जरिए ही लिया जा सकता है। इसका मतलब है कि iOS ऐप के जरिए रिचार्ज करने वाले यूजर्स को यह फायदा नहीं मिलेगा। ऐमजॉन यूजर्स को ऐनुअल मेंबरशिप के लिए 999 रुपये और 3 महीने के लिए 999 रुपये चुकाने होंगे लेकिन उम्र की वेरिफिकेशन करने पर कैशबैक रिडीम हो जाएगा। ग्राहकों को अपनी ऐज प्रूफ के लिए (Aadhaar Card/ PAN Card / Voter ID Card/ Driver's Licence) में से कोई एक आईडी प्रूफ और सेल्फी अपलोड करना होगा। वेरिफाई होने पर ऐनुअल मेंबरशिप पर 500 रुपये और तीन महीने की मेंबरशिप पर 165 रुपये 48 घंटे के अंदर ग्राहक के ऐमजॉन पे बैलेंस अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। यूथ ऑफर के साथ ऐमजॉन देश में चुनिंदा प्राइम मेंबर्स को 50 फीसदी की छूट दे रही है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने हाल ही में 129 रुपये वाली मंथली प्राइम मेंबरशिप बंद कर दी थी। ऐसा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइंस आने के बाद हुआ था।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wLFGGi
0 Comments