नहीं बंद होंगे Facebook और Google! दिया यह बड़ा बयान, जल्द लागू करेंगे नए IT Rules

नई दिल्ली। 25 फरवरी 2021 को केंद्र सरकार ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) के नए नियमों की घोषणा की थी। ये नियम आज से लागू हो चुके हैं। हालांकि, कल यानी 25 मई तक Koo के अलावा किसी और प्लेटफॉर्म ने इन नियमों को लागू नहीं किया था। लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को कहा है कि कंपनी जल्दी ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के नए नियमों को लागू करेगी। वे सरकार के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बात कर रही है। इसके बाद का बयान भी सामने आया है। क्या है Facebook और Google का कहना: Facebook के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईटी नियमों के अनुसार, हम ऑपरेशन प्रोसेस का लागू करने और एफिशियंसी में सुधार करने पर काम कर रहे हैं। Facebook लोगों को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से स्वयं को व्यक्त करने की क्षमता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी बीच Google के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भारत के लेजिलेटिव प्रोसेस का पूरा सम्मान करती है। कंपनी अपने यूजर्स को पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहती है। कंपनी नए नियमों के तहत काम करना जारी रखेगी। हम कोशिश करेंगे कि यह पूरी प्रक्रिया ट्रांसपेरेंट रहे। साथ ही यह भी कहा है कि नए नियमों के तहत कंटेंट को मैनेज करने में कुछ समय लग सकता है क्योंकि इसका लंबा इतिहास है लेकिन कंपनी यह भरोसा दिलाती है कि नए नियमों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। किसी भी तरह के भ्रामक या फेक कंटेंट जो नए नियमों का उल्लंघन करेंगे हम उन्हें हटाने पर काम करना जारी रखेंगे। क्या है पूरा मामला: 25 फरवरी को आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कहा था कि वो उनके प्लेटफॉर्म पर कंटेंट या नीति के खिलाफ जो भी शिकायतों दर्ज की गई हैं उनमें से कितनी को स्वीकार किया गया है और कितने पर एक्शन लिए गए हैं इसकी एक मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसका अनुपालन अब तक नहीं किया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक प्रोविजन बनाएं जिसके तहत कोई इंर्फोमेशन कहां से शुरू हुई है इसका पता लगाया जा सके।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fm1L8D

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट