नई दिल्ली गर्मियों की सीजन है और लोग राहत पाने के लिए कूलर, एसी जैसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सीजन में ना केवल सूरज की तपिश के चलते भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है बल्कि ह्यूमिडिटी की मार भी झेलनी होती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम अलग रहता है, इसलिए जरूरी है कि आप ऐसा कूलर चुनें जो उस जगह के लिहाज से पर्फेक्ट हो। आज हम आपको बताएंगे जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के ऐसे के बार में जो हर तरह के मौसम में काम आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये काफी बिजली बचाते हैं। आइये आपको बताते हैं ऐसे ही वोल्टास कूलर के बारे में। हॉट और ड्राई क्लाइमेट के लिए वोल्टास विंडो एयर कूलर कंपनी का कहना है कि इस तरह के कूलर ह्यूमिड और गर्मी वाली जगहों जैसे बिहार और झारखंड के लिए बनाए गए हैं। इन कूलर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बहुत ज्यादा जगह नहीं घेरते हैं। ये घरों में लगी खिड़की में आराम से फिट हो जाते हैं। देश के पूर्वी हिस्सों में रह रहे लोगों के लिए ये कूलर बेहद काम आएंगे। Voltas WIND 45 HONEYCOMB एयर कूलर को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 6,500 रुपये से 7000 रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इस कूलर में 45 लीटर कैपिसिटी वाला टैंक दिया गया है। हॉट और ह्यूमिड क्लाइमेट के लिए डेजर्ट एयर कूलर इस तरह का कूलर गुजरात और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों के लिए पर्फेक्ट है। ये एयरकूलर तेजी से कमरे का टेम्परेचर कम कर देते हैं। वोल्टास फ्रेश एयर कूलर 44 स्क्वायर फीट वाले एरिया को ठंडा कर सकता है और खास बात है कि यह इनवर्टर से भी चलेगा। इन एयर कूलर में Smart Humidity Controller, Honeycomb कूलिंग पैड्स, थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ मोटर जैसे फीचर्स हैं। Voltas JETMAX 70 DLXS डेजर्ट कूलर 70 लीटर टैंक कैपिसिटी के साथ आता है और इसे 11 से 12 हजार रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसकी एमआरपी 16,990 रुपये है। गर्मी और ड्राई विंटर के लिए पर्सनल एयर कूलर इस तरह के वोल्टास फ्रेश एयर कूलर काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आते हैं। इन्हें खासतौर पर इंडिविजुअल यूज के लिए बनाया गया है। बिजली ना होने पर ये कूलर इनवर्टर पर काम करते हैं और करीब 11 स्क्वायर फीट के एरिया के लिए पर्फेक्ट हैं। इनमें डस्ट फिल्टर और ईको कूल मोड जैसे फीचर्स हैं। केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसी जगहों के लिए ये कूलर खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं। Voltas ALFA 28 में 28 लीटर क्षमता वाला टैंक और हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स दिए गए हैं। इस कूलर को 6 हजार रुपये के आसपास लिया जा सकता है। हॉट और ड्राई क्लाइमेट में बड़ी जगहों के लिए टावर एयर कूलर इस तरह के कूलर स्लीक और कॉम्पैक्ट होते हैं और इन्हें कंपनी ने Tower Cooler नाम दिया है। ये दमदार होते हैं और बड़ी जगहों पर टेम्परेचर को कम कर उन्हें तेजी से ठंडा करते हैं। इसके अलावा ये कूलर किसी तरह की आवाज नहीं करते यानी साइलेंट कूलर हैं। ये कूलर वर्टिकल डायरेक्शन में डिजाइन किए गए हैं ताकि कूलिंग बेहतर मिले। दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसी जगहों के लिए इन्हें खासतौर पर डिजाइन किया गया है। Voltas Slimm 55 में 55 लीटर क्षमता वाला टैंक दिया गया है और इनमें थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्टर के साथ मोटर दी गई है। इस कूलर को 10 हजार रुपये के आसपास लिया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TicKr1
0 Comments