हो जाएं तैयार! 5 हजार रुपये कम में Redmi Note 9 को खरीदने का मौका, आज रात 12 बजे से शुरू होने वाली है सेल

नई दिल्ली। कई बार ई-कॉमर्स साइट्स पर ऐसे ऑफर मिलते हैं कि उन पर विश्वास ही नहीं होता है, मगर ऐसे मौके पर आम आदमी को काफी फायदा हो सकता है। अगर आप इस समय कोई नया किफायती फोन खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद सबसे किफायती स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। जी हां, इस समय सबसे किफायती स्मार्टफोन साबित होने वाला है। दरअसल, आज रात 12 बजे से Flipkart पर Shop From Home Days का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान Redmi Note 9 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यहां पर फोन की MRP 18,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के ऑफर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं। कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 9 की 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की MRP 18,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत कम होने के साथ-साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट Bank of Baroda Mastercard डेबिट कार्ड पर पहली ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card से भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। स्पेसिफिकेशन्स: Redmi Note 9 में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.8GHz ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ v 5.00, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया जाएगा। इसमें फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/ मेग्नोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कॉप सेंसर दिया गया है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट, पेबल ग्रे और स्कारलेट रेड में उपलब्ध है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Tla8ZC

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट