इसे कहते हैं धांसू प्लान! 4 रुपये से कम आएगा रोज का खर्च,आधे वर्ष की वैधता के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स

नई दिल्ली। Long Term Prepaid Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं। वे कई तरह के प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स हैं जो यूजर्स के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी दे रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। बता दें कि यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट विकल्प बन सकते हैं जो डाटा कम इस्तेमाल करते हैं। सबसे अहम बात कि इस प्लान में यूजर्स को रोज का खर्च 4 रुपये से कम आएगा। BSNL 699 रुपये का : इस प्लान की कीमत 699 रुपये है। इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है यानी की 6 महीनों की। अगर यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें आधे साल तक कोई भी रिचार्ज नहीं कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्लान में यूजर्स को 500MB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। 180 दिन तक प्रतिदिन 500MB डाटा के हिसाब से यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 90 जीबी डाटा दिया जाएगा। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80 Kbps रह जाती है। इसके अलावा इस प्लान में 60 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून भी दी जा रही है। आधे वर्ष की वैधता के साथ BSNL का यह प्लान एक बेस्ट पिक हो सकता है। इसे कंपनी के रिचार्ज/पेमेंट्स पोर्टल से रिचार्ज किया जा सकता है। अगर यूजर को अतिरिक्त डाटा की जरूरत होती है तो वे 16 रुपये में 1 दिन के लिए 2GB डाटा का पैक ले सकता है। 4 रुपये से कम आएगा रोज का खर्च: अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 699 रुपये के प्लान की वैधता 180 दिन की है। अगर 699 को 180 से भाग किया जाए तो एक दिन की कीमत 4 रुपये से कम होती है। ऐसे में अगर आप यह रिचार्ज कराते हैं तो आपका प्रतिदिन का खर्च 4 रुपये से कम आएगा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यूजर्स के लिए यह एक बेस्ट प्लान साबित हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yEW39r

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट