ऐप्स की मनमानी से चीन भी परेशान, यूजर्स का डाटा इकट्ठा कर रहीं 33 ऐप्स को सरकार ने दी वॉर्निंग

नई दिल्ली। चीन ने और जैसे टेक्नोलॉजी कंपनियों समेत 33 ऐप को लिस्ट किया है, ये ऐप्स यूजर्स का डाटा इकट्ठा कर रही थीं और रेगूलेटरी के नियमों को तोड़ रही थीं। चीन ने इन सभी ऐप्स को इन खामियों को दूर करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला... दरअसल, सरकार ने यूजर्स और साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना () द्वारा शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया है। साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (CAC) ने यूजर्स की शिकायतों का हवाला देते हुए विभिन्न रेगुलेटरी नियमों को तोड़ने के लिए 33 मोबाइल ऐप को लिस्ट किया है। ऐप्स के ऑपरेटर्स ने नियमों का तोड़ा हैसाइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (CAC) ने शनिवार को स्टेटमेंट में बताया कि इन ऐप्स ने लोकल रेगुलेशन नियमों को तोड़ा था। खासतौर पर पर्सनल डाटा को इकट्ठा करना, जो कि उनकी सर्विस के लिए जरूरी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि 'ऐप्स के ऑपरेटर्स ने नियमों का तोड़ा है। ऑथोरिटीज ने कई लोकप्रिय ऐप्स को देखा, जिसमें मैप नेविगेशन ऐप भी मौजूद हैं।' Alibaba पर लगाया अरबों रुपये का जुर्माना
  • इस लिस्ट में , Baidu, Tencent, और की टेक्नोलॉजी ऐप्स शामिल हैं। चीनी सरकार ने टेक्नोलॉजी कंपनियों की बढ़ती ताकत को रोकने और यूजर्स के अधिकारों की सुरक्षित रखने के लिए नए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
  • चीनी रेगुलेटर्स ने बीते माह दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी पर 18.2 बिलियन Yuan (लगभग 2 लाख करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था। Alibaba ग्रुप पर जुर्माना देश में एंटी-मोनोपोली विरोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया था। चीनी सरकार देश में इंटरनेट कंपनियों की पावर पर लिमिट रखना चाहती थी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nGf1Y8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट