Xiaomi Mi 11X की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर

नई दिल्ली Xiaomi Mi 11X की आज पहली सेल है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर होगी। कंपनी ने इस फोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। फोन 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। फोन के 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। आज की सेल में फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। शाओमी मी 11X के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपॉर्ट के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 SoC चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX582 लेंस वाले 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। डॉल्बी ऐटमॉस सपॉर्ट वाले ड्यूल स्पीकर से लैस इस फोन में 4520mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एजीपीएस, NavIC और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी वाइट कलर में आता है। आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट mi.com से भी खरीद सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2QC285t

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट