भारत में Xiaomi Mi 11 Ultra की कीमत OnePlus 9 Pro से भी ज्यादा होगी, जानें क्यों?

नई दिल्ली।भारत में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi इस महीने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल Mi 11 Ultra लॉन्च करने वाली है, जिसे लेकर अभी से लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। 23 अप्रैल को भारत में Xiaomi Mi 11 Ultra के कई वेरिएंट्स लॉन्च होने है, उससे पहले ही एक लीक रिपोर्ट में भारत में इसकी शुरुआती कीमत का खुलासा हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को वनप्लस के हालिया लॉन्च OnePlus 9 सीरीज के मोबाइल्स से भी ज्यादा दाम में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- चीन में इतने में लॉन्च किया गया था...हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 11 Ultra को भारत में 70,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाता है। ऐसे में मान लीजिए कि एमआई 11 अल्ट्रा को भारत में 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट में लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत 70 हजार रुपये हो सकती है। चीन में एमआई 11 अल्ट्रा को 66,400 रुपये के शुरुआती दाम में लॉन्च किया था। एमआई 11 को 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ ही 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत 72,000 रुपये और 77,500 रुपये है। ये भी पढ़ें- वनप्लस 9 सीरीज के मोबाइल्स के दामआप अगर अभी OnePlus 9 सीरीज के मोबाइल्स खरीदने जाएंगे तो वनप्लस 9 के 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले फोन के लिए 49,999 रुपये और 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये चुकाने होंगे। वहीं OnePlus 9 Pro के शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। ऐसे में आप अगर एमआई 11 अल्ट्रा खरीदने की सोच रहे हैं तो जेब टाइट कर रखिए, क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा होगी। यहां ये बताना भी जरूरी है कि एमआई 11 अल्ट्रा में ऐसी कई खास बातें हैं, जो कि प्रीमियम फ्लैगशिप फोन में होनी चाहिए और यही वजह है कि इसकी कीमत भारत में ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें- Mi 11 Ultra की खास बातेंMi 11 Ultra की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दूं कि यह शाओमी का पहला फोन है, जो डुअल स्क्रीन के साथ है, जिनमे 6.81 इंच का 2K WQHD+ E4 AMOLED क्वॉड कर्व्ड फ्रंट डिस्प्ले है और सेंकेंडरी डिस्प्ले 1.1 इंच का है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। Android 11 के MIUI 12 पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर लगा है। एमआई 11 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 MP का है और इसके साथ 48 MP के दो और कैमरे हैं। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 67W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uh6LA1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट