नई दिल्ली Xiaomi अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के कैमरा पर काफी फोकस कर रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में बड़े कैमरा सेंसर वाला एक और डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डिजिटल चैट रूम की एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी आजकल 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अभी शाओमी 108 मेगापिक्सल तक के कैमरे वाला स्मार्टफोन ऑफर कर रही है। सैमसंग डिवेलप कर रहा सेंसर शाओमी के 200 मेगापिक्सल कैमरा के बारे में कजा रहा है कि कंपनी इसमें सैमसंग द्वारा डिवेलप किए गए सेंसर का इस्तेमाल करेगी। यह सैमसंग का ISOCELL GN2 सेंसर हो सकता है। हाल में पॉप्युलर लीक्स्टर @Iceuniverse ने जानकारी दी थी कि सैमसंग इस साल अपनी ISOCELL कैटिगरी के तहत एक इनोवेटिव सेंसर लॉन्च करने का सोच रहा है और यह 200 मेगापिक्सल का भी हो सकता है। गैलेक्सी S22 में मिल सकता है 200MP कैमरा सैमसंग ने भी इशारा किया है कि वह गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में दिए गए 108 मेगापिक्सल के सेंसर के सक्सेसर को डिवेलप कर रहा है। हालांकि, यह अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी 200 मेगापिक्सल का सेंसर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S22 में ऑफर कर सकती है। यह कंपनी ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी हिस्सा हो सकता है। कुछ सालें में आएगा 600MP कैमरा सेंसर 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के अलावा कंपनी 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर भी काम कर रही है। कंपनी ने पिछले साल बताया कि इस सेंसर को कमर्शल होने में अभी कुछ साल लग सकते हैं। हालांकि, 200 मेगापिक्सल सेंसर वाले स्मार्टफोन्स को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है और वह इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aGIewR
0 Comments