
नई दिल्ली स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो भारत में अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 7 लॉन्च करने वाली है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच जीएसएम अरीना ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर्स को शेयर कर दिया है। इन रेंडर में फोन के डिजाइन और फीचर्स को देखा जा सकता है। आइए जानते हैं डीटेल। मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए गए रेंडर के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन में पतले बॉटम बेजल और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का साइज क्या होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन का बैक पैनल टेक्सचर्ड डिजाइन वाला है और यहां SPARK की ब्रैंडिंग भी दी गई है। फोन के रियर में मल्टी-कैमरा सेटअप और फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को भी देखा जा सकता है। फोन ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में मिलने वाला कैमरा किन फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस बारे में भी अभी ज्यादा डीटेल उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यह लगभग कन्फर्म है कि फोन के रियर और फ्रंट कैमरा में टाइम लैप्स वीडियो मोड मिलेगा। इसके जरिए यूजर 15x से 5400x की स्पीड से टाइम लैप्स वीडियो शूट कर सकेंगे। ये कैमरा वीडियो बोके और स्लो-मो रिकॉर्डिंग भी सपॉर्ट करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को कम से कम 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। ओएस की जहां तक बात है तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। फोन की सेल ऐमजॉन पर होगी और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sLuY1a
0 Comments