
नई दिल्ली Sony ने हाल में कन्फर्म किया था कि वह 14 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट करने वाली है। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी Sony Xperia 1 III फ्लैगशिप फोन के साथ कुछ और डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच एक टिप्स्टर ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। तो आइए जानते हैं कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर कर सकती है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 16जीबी तक रैम लीक की मानें को इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का 4K HDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 10 बिट कलर डेप्थ और 1300 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करेगा। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो लीक के अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। चीन में यह फोन 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आ सकता है। 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर मिल सकता है, जो 60x जूम के साथ आएगा। बैक पैनल पर दिए गए पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस में सोनी के Cyber-Shot वाले ऑप्टिमाइजेशन मिल सकते हैं। 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट फोन में कंपनी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। फोन को कंपनी चीन में जून के आसपास लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो यह चीन में 8,999 युआन (करीब 1 लाख रुपये) के प्राइसटैग के साथ एंट्री कर सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rLO6ea
0 Comments