नई दिल्ली स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट से 7000mAh बैटरी वाले इस हैंडसेट को छूट के साथ लिया जा सकता है। गैलेक्सी एम51 में स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। आइये आपको बताते हैं कि गैलेक्सी एम-सीरीज के इस मॉन्स्टर को आप किस तरह कम दाम में बढ़िया डील्स और ऑफर्स के साथ ले सकते हैं। Galaxy M51: कीमत और ऑफर्स गैलेक्सी एम51 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए गैलेक्सी एम51 खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। फोन को 12,700 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। Samsung Galaxy M51: स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी एम51 सीरीज के इस फोन में 7000mAh बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। बात करें कैमरे की तो सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mkdbM3
0 Comments