Samsung Galaxy M42 5G में होगा स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर: रिपोर्ट

नई दिल्ली जल्द भारत में अपनी M-सीरीज का पहला बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी द्वारा जल्द देश में लॉन्च किए जाने की खबर है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) लिस्टिंग से फोन के जल्द भारत में आने के संकेत मिले थे। हाल ही में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी हैंडसेट का सपॉर्ट पेज लाइव हुआ था। लिस्टिंग से फोन के अहम फीचर्स का पता चला था। अब गैलेक्सी एम42 5G को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। 5G को गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M462B के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर में 650 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1779 स्कोर किया। गीकबेंच डेटाबेस के मुताबिक, गैलेक्सी ए42 5G स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। ऑनलाइन रिपोर्ट्स से पता चला है कि हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर हो सकता है। हैंडसेट में 5G कनेक्टिविटी के लिए इन-बिल्ट मॉडम दिए जाने की उम्मीद है। एक दूसरी लिस्टिंग में डिवाइस के सोर्स कोड से पता चला है कि फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 619 जीपीयू दिया जाएगा। गीकबेंच लिस्टिंग से भी हैंडसेट में 4 जीबी रैम होने की जानकारी मिली थी, लेकिन स्टोरेज क्षमता का खुलासा नहीं हुआ था। फोन में 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ कस्टम OneUI इंटरफेस दिया जाएगा। गीकबेंच डेटाबेस से फोन के किसी और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स का पता नहीं चला है। लेकिन कई लीक में जानकारी मिली थी कि डिवाइस को 6.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ चार सेंसर होने की उम्मीद है। चीन में गैलेक्सी एम42 5G को 3C मोबाइल रेगुलेटरी पर भी लिस्ट किया जा चुका है। हैंडसेट में 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट होने की उम्मीद है। फोन में 6000mah बैटरी दी जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2PwFA5z

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट