Samsung का सबसे सस्ता Galaxy M42 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत

Samsung 5G Smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में ग्राहकों के लिए अपने नए Mobile को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो हैंडसेट क्वाड रियर कैमरा सेटअप, सुपर एमोलेड डिस्प्ले और Knox सिक्योरिटी से लैस है। आइए आपको इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
  • डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: सैमसंग गैलेक्सी एम42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनिफिनिटी-यू डिस्प्ले है। बता दें कि फोन Android 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करता है।
  • बैटरी: Samsung Galaxy M42 5G में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी एम42 5G के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल GM2 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। फोन में नाइट मोड, सिंगल टेक, हाइपरलेप्स, सीन ऑप्टिमाइज़र, सुपर-स्लो मोशन और फ्ला डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
  • रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 750G SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि फोन में Knox security और Samsung Pay जैसे फीचर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।
फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे। भारत में इस Samsung Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 23,999 रुपये है। बता दें कि मई में यह फोन इंटरोडक्टरी कीमत के साथ बेचा जाएगा और ग्राहक हैंडसेट के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे। उपलब्धता की बात करें तो बिक्री 1 मई से Amazon, सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2R2YAcq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट