Samsung Galaxy M21 को मिला One UI 3.1 अपडेट, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली Samsung ने अपनी गैलेक्सी M सीरीज के शानदार स्मार्टफोन के लिए ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 अपडेट रोलआउट कर दिया है। नया अपडेट काफी बेहतरीन है और इसमें फोन की ओवरॉल परफॉर्मेंस को भी बूस्ट किया गया है। अपडेट के बाद यूजर्स को इस फोन के कैमरा ऐप में भी बदलाव नजर आएगा। कंपनी इस अपडेट के साथ नए एडिटिंग टूल और पहले से बेहतर स्टॉक ऐप भी ऑफर कर सकती है। अपडेट में इस फोन को मार्च 2021 का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दिया जा रहा है। अपडेट का वर्जन नंबर M215FDDU2BUB6 है और इसका डाउनलोड साइज 960MB है। अपडेट को यूजर फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते हैं। गैलेक्सी M21 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन और 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Exynos 9611 SoC दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा कई और ऑप्शन भी दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39zdFJ9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट