
नई दिल्ली रियलमी ने अपनी X7 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme X7 Pro Extreme Edition को लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2299 युआन (करीब 25,600 रुपये) है। वहीं, कंपनी ने इसके 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2599 युआन (29,000 रुपये) रखी है। आइए डीटेल में जानते हैं रियलमी X सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्या है खास। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Dimensity 1000+ चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 4 cm के फोकल लेंथ वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह इस चार्जिंग टेक्नॉलजी के जरिए फोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। हेवी यूसेज के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें VC कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31D5UgT
0 Comments