Nokia 2.4 को मिला ऐंड्रॉयड 11 अपडेट, जुड़े कई धांसू फीचर

नई दिल्ली ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए ऐंड्रॉयड 11 अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट को भारत समेत दुनिया के 35 देशों के यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। चेंजलॉग के मुताबिक नए अपडेट के बाद फोन में चैट बबल्स, डेडिकेटेड कन्वर्सेशन एरिया, वन-टाइम परमिशन, सिक्यॉरिटी और प्रिवेसी फिक्स के अलावा गूगल असिस्टेंट और डिजिटल वेलबींग ऑफर किया जा रहा है। इस अपडेट में कंपनी अप्रैल 2021 का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दे रही है। अपडेट का वर्जन नंबर V2.180 है और इसका डाउनलोड साइज 1.44जीबी है। नोकिया 2.4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच की एचडी+ IPS एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और यह मोटे बेजल्स के साथ आता है। 3जीबी तक की रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए नोकिया 2.4 में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करती है। फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gEXfTQ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट