
नई दिल्ली लेनोवो 8 अप्रैल को चीन में अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Lenovo Legion 2 Pro को लॉन्च करने वाला है। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इस फोन के बारे में आज कंपनी कुछ जानकारी दी है। कंपनी ने वीबो पोस्ट के जरिए बताया कि इस फोन में 6.92 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में कंपनी Samsung AMOLED E4 डिस्प्ले देने वाली है और यह नॉच-लेस डिजाइन वाला होगा। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि फोन का डिस्प्ले पूरी तरह सिमेट्रिकल होगा ताकि यूजर्स को तेज रिफ्रेश रेट और बेहद कम लेटेंसी मिले। फास्ट रिफ्रेश रेट और लो-लेटेंसी के कारण फोन में गेमिंग का एक्सपीरियंस काफी शानदार रहेगा। 1 अप्रैल को लेनोवो लीजन 3 प्रो Mater Lu बेंचमार्क्स पर भी स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग की मानें तो फोन में 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी+ रेजॉलूशन दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह तीन वेरियंट- 12जीबी+128जीबी, 12जीबी+256जीबी और 16जीबी+512जीबी में आएगा। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो इस फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा। मिल सकता है 110 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें साइड-माउंटेड कैमरा मिल सकता है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो, इसके लिए इसमें ड्यूल टर्बो कूलिंग फैन दिया गया है। फोन में बैटरी कितने mAh की होगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, यह लगभग तय है कि फोन 110 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dp08VG
0 Comments