: आईक्यू इंडिया ने भारत में ग्राहकों के लिए iQoo 7 और iQoo 7 Legend अपने दो पावरफुल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लेजेंड स्मार्टफोन को BMW M Motorsport racing के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है। अहम खासियतों की बात की जाए तो दोनों ही स्मार्टफोन्स 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारे गए हैं। इसके अलावा ग्राहकों को हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट, डुअल स्पीकर्स, 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आईक्यू 7 मार्केट में Mi 11X को तो वहीं आईक्यू 7 लेजेंड मार्केट में OnePlus 9R और Mi 11X Pro जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा। आइए आपको दोनों ही हैंडसेट की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
- डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: आईक्यू 7 स्मार्टफोन में 6.62 इंच फुलएचडी+ एमोलेड (2400x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स, इंटेलिजेंट डिस्प्ले चिप और गेमिंग के लिए टच रिस्पॉन्स 5.8ms है। फोन Android 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो रैम को बढ़ाने के लिए कुछ स्टोरेज का इस्तेमाल करती है।
- कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, 5G SA/NSA, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- कैमरा सेटअप: आईक्यू 7 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX598 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।
- बैटरी: iQoo 7 में जान फूंकने के लिए 4400 mAh की बैटरी दी गई है जो 66 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
- डाइमेंशन: आईक्यू 7 की लंबाई-चौड़ाई 163.34x76.37x8.43 मिलीमीटर और वजन 196 ग्राम है।
- डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: स्मार्टफोन में 6.62 इंच फुलएचडी+ (2400x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: आईक्यू 7 लेजेंड के लिए Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल Sony IMX598 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.46 है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.0 है।
- कनेक्टिविटी: फोन में 5जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
- बैटरी: iQoo 7 Legend में डुअल-सेल 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो 66 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nknwrT
0 Comments