नई दिल्ली हुवावे ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इस फोन के 5G वेरियंट को पिछले साल ही लॉन्च कर दिया था। फोन में 6 कैमरे (चार पीछे और दो आगे), 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 120Hz डिस्प्ले के अलावा कई और धांसू फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी है। इसकी कीमत 3,999 युआन (करीब 46 हजार रुपये) से कम हो सकती है। हुवावे नोवा 8 प्रो 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 1236x2676 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। पिल शेप कट-आउट और एज-टू-एज स्क्रीन वाले इस फोन में थोड़े थिक बॉटम बेजल दिया गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर Kirin 985 चिपसेट लगा है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल+32 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 11.0 पर काम करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32KmKei
0 Comments