GPS सपोर्ट और शानदार फीचर्स के साथ आती हैं ये Smartwatches, कीमत 2,999 रुपये से शुरू

GPS : स्मार्ट वॉच के शौकीनों के लिए कंपनियां दिन-प्रतिदिन लगातार बदलाव कर रही हैं। अभी GPS टेक्नॉलजी महंगी स्मार्ट वॉच में ही होती थी, लेकिन अब बजट में GPS टेक्नॉलजी वाली स्मार्ट वॉच मार्केट में मौजूद हैं। ये स्मार्ट वॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में मौजूद हैं। GPS टेक्नॉलजी वाली ऐसी ही कुछ स्मार्ट वॉच के बारे में बता रहे हैं राजेश भारती: Amazfit ने हाल ही में Amazfit Bip U Pro स्मार्ट वॉच मार्केट में लॉन्च की है। इस स्मार्ट वॉच की खासियत है कि इसमें न केवल GPS टेक्नॉलजी दी गई है बल्कि इसमें जियोमैग्नेटिक सेंसर और इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें SPO2 सेंसर भी है जो ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन लेवल की जानकारी देता है। यह वॉच वाटरप्रूफ भी है। इस स्मार्ट वॉच में 1.43 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर 2.5D एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसमें आंसरिंग टेक्स्ट मेसेज की सुविधा भी है यानी किसी कॉल का जवाब न देने पाने की स्थिति में उसे I am busy, Call me later आदि जैसे मेसेज भेज सकते हैं। इसके दूसरे फीचर्स में इसमें 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, ऑक्सीजन मॉनिटर सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, हार्ट रेट ट्रेकिंग और कैमरा शटर कंट्रोल आदि शामिल हैं। इसका बैटरी बैकअप काफी शानदार है। एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी करीब 9 दिन चलती है। कीमत: 4,999 रुपये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी Boat की स्मार्टवॉच boAt Xplorer में भी GPS सेंसर लगा है। यह वॉच भी वॉटरप्रूफ है और इसमें 1.29 इंच का डिस्प्ले दिया गाय है। इसमें हेल्थ सेंसर की सुविधा दी गई है जो आपके हेल्थ को मॉनिटर करेगा। इसके अतिरिक्त इसमें कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल और मौसम की जानकारी देने जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। वॉच में दिए ट्रैकिंग मोड्स की मदद से वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग आदि को भी मॉनिटर कर सकते हैं। महिलाओं में मासिक रूप से यह पीरियड्स के टाइमिंग को भी मॉनिटर कर सकती है। इस स्मार्ट वॉच का भी बैटरी बैकअप काफी बेहतर है। एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 8 दिन चलती है। कीमत: 2,999 रुपये स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme भी स्मार्ट वॉच के मार्केट में उतर गई है। Realme Watch S Pro वॉच में 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले, SpO2 सेंसर और GPS ट्रेकिंग मौजूद है। यह वॉच भी वॉटरप्रूफ है और तैरते समय भी इसे पहन सकते हैं। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें 15 स्पोर्ट्स मोड हैं। साथ ही इसमें स्लीपिंग मोड, हार्ट रेट ट्रेकिंग, ऑक्सीजन रीडिंग आदि की भी सुविधा दी गई है। इस वॉच का भी बैटरी बैकअप बहुत शानदार है। बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकती है। कीमत: 9,999 रुपये FITBIT की इस स्मार्ट वॉच में भी GPS फीचर दिया गया है। इस वॉच के जरिए आप अपने हार्ट रेट को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें 15 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनके जरिए आप अपनी एक्सरसाइज पर नजर रख सकते हैं। साथ ही इसमें 300 से ज्यादा गाने स्टोर कर सकते हैं जिन्हें अपने आप जब चाहें सुन सकते हैं। बैटरी के मामले में यह वॉच थोड़ा निराश करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी 4 से 5 दिन ही चल पाती है। कीमत: 7,999 रुपये


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3tZgIT7

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट