
नई दिल्ली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही हैं। यहां आज हम आपको 1000 रुपये के अंदर आने वाले , , , और ACT फाइबरनेट के टॉप ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं। वैसे तो ये कंपनियां 399 रुपये की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान पेश करती हैं, लेकिन हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें स्ट्रीमिंग ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जैसे-जैसे प्लान की कीमत बढ़ती जाती है वैसे-वैसे ही उनके फायदों में भी इजाफा होता जाता है तो इन टॉप बेनिफिट्स वाले प्लान में आपको काफी फायदा मिलेगा। Airtel XStream का 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लानAirtel XStream अपने एंटरटेनमेंट ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग प्रदान करता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Zee5, Amazon Prime, Airtel XStream और Disney + Hotstar VIP जैसी स्ट्रीमिंग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा इस प्लान में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है। JioFiber का 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लानJioFIber के 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 150Mbps तक की डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 1000 रुपये की कीमत के Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5 और Alt Balaji समेत 14 ओटीटी ऐप एक्सेस मिलता है। BSNL प्रीमियम फाइबर का 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान BSNL फाइबर प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps की स्पीड से 3300 GB या 3.3 TB तक इंटरनेट मिलता है, वहीं डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Disney+ Hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप फ्री मिलती है। देश में BSNL इकलौती नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी है जो कि अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney + Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसमें यूजर्स को ध्यान रखना है कि यह प्लान अन्य दो दिनों के लिए उपलब्ध है, क्योंकि BSNL ने 4 जनवरी, 2021 से 90 दिनों के लिए प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान की उपलब्धता को बढ़ाया था। BSNL का 949 रुपये सुपरस्टार ब्रॉडबैंड प्लान BSNL के सुपरस्टार ब्रॉडबैंड प्लान में 50 Mbps की स्पीड से हर महीने 500GB तक इंटरनेट मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Disney+ Hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप फ्री मिलती है। यह BSNL का एक रेगुलर ब्रॉडबैंड प्लान है। BSNL 949 रुपये की कीमत में एक और FTTH ब्रॉडबैंड पेश करती है। BSNL के 949 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है, लेकिन उसमें स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। Excitel का 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान Excitel के ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान की वैधता एक महीने की होती है। वहीं अगर 300Mbps स्पीड वाल ब्रॉडबैंड प्लान को 3 महीने की वैधता के साथ खरीदते हैं तो उसमें कंपनी स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स की भी पेशकश कर रही है। तीन महीने की वैधता के साथ Excitel तीन प्लान की पेशकश करती है जो कि इस प्रकार हैं। पहला 100 Mbps स्पीड के साथ 1695 रुपये , 200 Mbps स्पीड के साथ 1914 रुपये और 300 Mbps स्पीड के साथ 2256 रुपये है। Act का 985 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान ACT फाइबरनेट के 985 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान या ACT रैपिड प्लस में 75 Mbps की स्पीड के साथ 750GB इंटरनेट मिलता है, वहीं लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 512 Kbps तक हो जाती है। Atria Convergence Limited () ने हाल ही में अपने कुछ प्लान को संशोधित किया है। हालांकि प्लान विशेष क्षेत्र के लिए हैं और कंपनी बेंगलुरु रीजन में 985 रुपये का प्लान पेश करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fDP7CG
0 Comments