मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ Tecno Spark 7 Pro हुआ लॉन्च, जानें खासियतें

हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Tecno Spark 7 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, इस सीरीज में टेक्नो स्पार्क 7 और टेक्नो स्पार्क 7पी उपलब्ध हैं। याद दिला दें कि इस महीने के शुरुआत में भारतीय बाजार में Tecno Spark 7 को उतारा गया था लेकिन Spark 7P का भारत आना अब भी बाकी है। Spark 7 Pro की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन तीन रियर कैमरे और होल-पंच कटआउट डिजाइन के साथ उतारा गया है। आइए आपको हैंडसेट के सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी देते हैं। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। बता दें कि फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है। फोन Android 11 पर आधारित HiOS 7.5 पर काम करता है। रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर: फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G80 SoC के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। कैमरा: इस लेटेस्ट Tecno Mobile फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि अन्य दो कैमरा सेंसर कितने मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है या फिर नहीं। कनेक्टिविटी: Tecno Spark 7 Pro में एफएम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। डाइमेंशन: इस लेटेस्ट टेक्नो स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9x76.2x8.8 मिलीमीटर है। टेक्नो ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा तो नहीं उठाया है लेकिन बता दें कि हैंडसेट की तीन वेरिएंट हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Magnetic Black, Alps Blue, Spruce Green और Neon Dream। फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए इस हैंडसेट को आखिर कब तक जाएगा, लाया जाएगा या नहीं इस बात की भी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। याद करा दें कि भारत में Tecno Spark 7 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 8,499 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2PpXVB9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट