नई दिल्ली। की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है जो ColorOS 11.1 पर आधारित है। आइए जानते हैं A74 5G की कीमत और ऑफर्स। Oppo A74 5G की कीमत और ऑफर्स: Oppo A74 5G को भारत में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। इसे फैन्टास्टिक पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कई रिटेल आउटलेट्स पर भी इसे उपलब्ध करा दिया गया है। Amazon पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो HDFC या ICICI बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 9 महीने तक के लिए नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 2 साल की वारंटी भी दी गई है। इस फोन को खरीदने पर 2,799 रुपये वाले Oppo Band Style को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 1,999 रुपये वाले Enco W11 को 1,299 रुपये में और 3,499 रुपये वाले Enco W31 को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद फोन को 1,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलने वाले ऑफर्स की बात की जाए तो Bank of Baroda, Federal Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और Standard Chartered बैंक के कार्ड्स पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। साथ ही पेटीएम के जरिए Oppo A74 5G खरीदने पर 11 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। Oppo A74 5G के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400x1080 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 405PPI है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज तक क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें हिडन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है जो ColorOS 11.1 पर आधारित है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। यह फोटो, वीडियो, नाइट, पैनोरामा, पोट्रेट, टाइम-लैप्स जैसे मोड्स को सपोर्ट करता है। वहीं, फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह फोटो, वीडियो, नाइट, पैनोरामा, पोट्रेट, टाइम-लैप्स जैसे मोड्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n/, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vl1tny
0 Comments