
सैमसंग अब तक तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Galaxy Fold, Galaxy Z Fold 2 और Galaxy Z Flip शामिल हैं। ये सभी सिंगल फोल्ड मैकेनिज्म पर काम करते हैं। सैमसंग अब फोल्डेबल फोन सेगमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, साउथ कोरियाई कंपनी Samsung अपने पहले Tri Folding Tablet पर काम कर रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, इस नए फोल्डिंग टैबलेट को Galaxy Z Fold Tab कहा जा सकता है और यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है। का हिस्सा नया फोनLetsGoDigital ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Samsung ने यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (EUIPO) के साथ एक Tri-Folding Tablet के लिए एक ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किया है। ट्रेडमार्क हिंट देता है कि यह Folding Tablet कंपनी की Galaxy Z Fold Series का एक हिस्सा होगा। Galaxy Z Fold Tab की खास बातें
- कंपनी ने ट्रेडमार्क एप्लीकेशन को क्लास 9 के रूप में स्मार्टफोन, टैबलेट कंप्यूटर के साथ क्लासिफाइड किया है। अपकमिंग डिवाइस में Galaxy Z Fold 2 और Galaxy Z Flip के समान Ultra-Thin Glass की सुविधा है।
- रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 2022 की पहली तिमाही में Galaxy Z Fold Tab लॉन्च करना चाहती है और यह नए Samsung Galaxy S21 Ultra की तरह ही S-Pen सपोर्ट के साथ आएगा।
- इसके अलावा, रिपोर्ट में रेंडर इमेज भी शेयर की गई है, जो यह भी बताती है कि डिवाइस दिखने में कैसा हो सकता है, लेकिन रिपोर्ट में इसके कोई भी स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vlzaFv
0 Comments