नई दिल्ली। iPhone आमतौर पर हर किसी को पसंद होते हैं। कुछ लोग इन्हें खरीद पाते हैं, लेकिन कुछ लोग कीमत अधिक होने के चलते खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी iPhone खरीदना चाहते हैं और अधिक कीमत की वजह से नहीं खरीद पाएं तो आपके लिए यह मौका काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस समय को खरीदना फायदे का सौदा है। 54,900 रुपये कीमत वाला आईफोन सभी डिस्काउंट के बाद 30,499 रुपये में मिल सकता है। आइए पर मिलने वाले इस ऑफर के साथ-साथ इस आईफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में भी जानते हैं। कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो Apple iPhone 11 के 64 GB वेरिएंट की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कीमत 54,900 रुपये है, लेकिन यह 14 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 46,999 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस पर 7901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए पेमेंट पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। वहीं Bank of Baroda Mastercard डेबिट कार्ड से पहली बार भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 16,500 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ भी मिल रहा है। iPhone 11 स्पेशिफिकेशन: डिस्प्ले की बात की जाए तो iPhone 11 में 6.10 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple A13 Bionic हैक्सा कोर प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो iPhone 11 iOS 13 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस आईफोन में 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के मामले में इस आईफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Green, Purple, Red, White और Yellow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3110mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन के मामले में इस आईफोन की लंबाई 150.90 mm, चौड़ाई 75.70 mm, थिकनेस 8.30 mm और वजन 194 ग्राम है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nqKdL1
0 Comments