24 घंटे में गायब हो जाएंगे WhatsApp मैसेजेज, कंपनी कर रही नए फीचर पर काम

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाता है। कुछ समय पहले कंपनी ने एक फीचर पेश किया था जिसके तहत किसी भी भेजे गए मैसेज अपने आप ही 7 दिन के अंदर गायब हो जाते थे। इस फीचर का नाम Disapperaing Messages है। इसे पिछले वर्ष Telegram की तर्ज पर पेश किया गया था। इस फीचर की अधिकतम सीमा 7 दिन की थी। वहीं, अब कंपनी इसी फीचर का विस्तार कर सकती है। या यूं कहें कि इस फीचर में बदलाव कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही Disapperaing Messages फीचर में 24 घंटे का विकल्प जोड़ दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि इसके जरिए भेजे जाने वाले मैसेज 24 घंटे बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप के नए वर्जन में यह खास Disapperaing Messages फीचर को ऐड किया गया है। इस फीचर की टेस्टिं फिलहाल iOS वर्जन में की जा रही है। इस फीचर के जरिए WhatsApp मैसेज 24 घंटों के बाद अपने आप गायब हो जाएगा। हालांकि, यह तब होगा जब यूजर इस फीचर को इनेबल करेंगे। 24 घंटे वाले फीचर के साथ-साथ ही 7 दिन वाली सुविधा पहले जैसे ही मिलती रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बता दें कि पहले कंपनी ने केवल 7 दिन की ही लिमिट उपलब्ध कराई थी। हालांकि, देखा जाए तो मैसेज रिसीव करने वाला मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर भी अपने पास रख सकता है। यह फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए जारी किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी द्वारा टेस्ट किया जा रहा यह नया फीचर आने वाले समय में दिए जा रहे अपडेट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है जो iOS और Android समेत लगभग हर प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया जाएगा। कंपनी इस फीचर पर एक महीने से ज्यादा समय से काम कर रही है। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि 24 घंटे वाला फीचर ग्रुप चैट के लिए काम करेगा या नहीं। जानें कैसे ऑन करें WhatsApp Disapperaing Messages फीचर: यह फीचर ग्रुप और पर्सनल दोनों ही तरह की चैट पर काम करता है। इसके लिए आपको जिस भी व्यक्ति के मैसेजेज को 7 दिन बाद गायब करना है उसके चैटबॉक्स पर जाएं। इसके बाद उसके कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें। इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां आपको Disapperaing Messages का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद उस पर टैप करें। यहां आपको कुछ इंस्ट्रक्शन्स दिए जाएंगे। फीचर को ऑन करने के लिए Continue पर टैप कर दें। जब नया फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा तब 7 दिन के साथ 24 घंटे का विकल्प भी मौजूद होगा। हालांकि, ध्यान देने वाली यह भी है कि इस मोड का इस्तेमाल आप केवल उन लोगों के साथ ही करें जिन पर आपको भरोसा है। क्योंकि कई बार लोग आपकी चैट किसी और को फॉरवर्ड कर देते हैं या फिर उनका कंटेंट कॉपी कर सेव कर लेते हैं। इसके अलावा स्क्रीनशॉट भी रख लेते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dP0ZjE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट