नई दिल्ली। गर्मियों की शुरुआत हो गई है और ऐसे में अगर कूलर और पंखे काम नहीं आने वाले हैं तो आपको नया एसी खरीद लेना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि AC खरीदने में 40-50 हजार रुपये खर्च होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि इस समय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर नया एसी 20 हजार रुपये से कम दामों में उपलब्ध हैं। यहां हम आपको मार्केट में 20 हजार रुपये से कम में मिलने वाले AC के स्पेशिफिकेशन और उन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बता रहे हैं। Lloyd 1 Ton 3 Star Window AC: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Lloyd के इस Window AC की क्षमता 1 टन है। पावर सेविंग की बात की जाए तो इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। यह 15 प्रतिशत तक एनर्जी सेव करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे इसे पावर कट करने पर सेटिंग में कुछ करने की जरूरत नहीं है। कॉपर को साथ यह एनर्जी एफिशिएंट, बेस्ट इन क्लास कूलिंग और आसानी से मेंटेनेंस में काम आता है। स्लीप मोड के जरिए यह एसी आपकी नींद को आरामदायक बनाने के लिए टेंप्रेचर को ऑटो एडजेस्ट करता है। कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो इस एसी की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कीमत 30,990 रुपये है, लेकिन यह 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 19,990 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस पर 11000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Blue Star 0.75 Ton 3 Star Window AC: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Blue Star के इस Window AC की क्षमता 0.75 टन है जो कि 90 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए बेस्ट है। पावर सेविंग की बात की जाए तो इसे 3 स्टार BEE रेटिंग दी गई है, जिससे यह 15 प्रतिशत तक एनर्जी सेव करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे इसे पावर कट होने पर सेटिंग में मैनु्अली कुछ बदलाव की जरूरत नहीं है। कॉपर को साथ यह एनर्जी एफिशिएंट, बेस्ट इन क्लास कूलिंग और आसानी से मेंटेनेंस में काम आता है। कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो इस एसी की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कीमत 22,500 रुपये है, लेकिन यह 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 18,990 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस पर 3510 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Voltas के इस Window AC की क्षमता 0.75 टन है, जो कि 90 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए बेस्ट है। पावर सेविंग की बात की जाए तो इसे 2 स्टार BEE रेटिंग दी गई है। यह 5 प्रतिशत तक एनर्जी सेव करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे इसे पावर कट करने पर सेटिंग में कुछ करने की जरूरत नहीं है। कॉपर को साथ यह एनर्जी एफिशिएंट, बेस्ट इन क्लास कूलिंग और आसानी से मेंटेनेंस में काम आता है। स्लीप मोड के जरिए यह एसी आपकी नींद को आरामदायक बनाने के लिए टेंप्रेचर को ऑटो एडजेस्ट करता है। कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो इस एसी की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कीमत 20,990 रुपये है, लेकिन यह 9 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 18,990 रुपये में मिल रहा है। यानी कि इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3tVlnVT
0 Comments