20 हजार तक के बजट में खरीदें ये 5 दमदार 5G Mobiles, कीमत से फीचर्स तक जानें सबकुछ

5G Smartphones in India: 4जी के बाद अब दुनिया तेजी से 5जी की तरफ बढ़ रही है और मोबाइल फोन्स भी दिनों-दिन एडवांस होते जा रहे हैं। मिड-रेंज से लेकर फ्लैगशिप तक कई हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने 5G Mobiles भी ग्राहकों के लिए लॉन्च कर चुकी हैं। यदि आपका बजट 20 हजार रुपये है और आप इससे ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, हम आज आपको इसी बजट में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 5G Smartphones under 20000: देखिए लिस्ट इस Oppo Mobile फोन में ग्राहकों को 5जी सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारत में ओप्पो ए53एस 5G Smartphone के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। 5जी सपोर्ट के अलावा इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में ग्राहकों को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम पोर्ट्रेट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। बता दें कि फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस Realme Mobile में 5000 mAh की बैटरी है जो 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारत में Realme 8 5G के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इस फोन को Flipkart और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, याद करा दें कि इसी चिपसेट का इस्तेमाल Realme X7 में भी हुआ है। जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी है, रिटेल बॉक्स में कंपनी ने 30 वॉट का फास्ट चार्जर भी दिया है। फोन ओटीजी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट से भी लैस है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) स्क्रीन है, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। रियलमी नार्जो 30 प्रो के में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इस 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप रियलमी ब्रांड के इस 5जी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया फोन में ग्राहकों को MediaTek Dimensity 800U SoC मिलेगा। फोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 4310 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 20 हजार रुपये से कम बजट में तो आपको इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट ही मिलेगा, इस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। फोन का वैसे एक और वेरिएंट भी है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है लेकिन इस मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एम42 5G में ग्राहकों को 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनिफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलेगी। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल GM2 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 750G SoC का इस्तेमाल किया है। एक खास बात यह है कि फोन Knox security और Samsung Pay जैसे फीचर्स से लैस है। इस Samsung Mobile के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह हैंडसेट तो 20 हजार रुपये से कम में है नहीं तो भी इस लिस्ट में शामिल कैसे, बता दें कि यह हैंडसेट 28 अप्रैल यानी आज लॉन्च हुआ है और मई में इस फोन के 6 जीबी रैम मॉडल को 19,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम मॉडल को 21,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ बेचा जाएगा। बिक्री 1 मई से सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर होगी।d


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vrnlO8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट