नई दिल्ली Xiaomi इस साल अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। एक लीक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अपनी पॉप्युलर Mi Mix सीरीज के तहत लॉन्च कर सकती है। डिस्प्ले सर्च की रॉस यंग की मानें तो शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Mi Mix 4 Pro Max के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यंग की इस बात को सही भी माना जा सकता है क्योंकि शाओमी अपनी Mi Mix सीरीज में नई टेक्नॉलजी और फीचर ऑफर करती है। CSOT सप्लाई करेगी शाओमी को डिस्प्ले यंग ने आगे बताया कि शाओमी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिस्प्ले चाइना स्टार ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नॉलजी (CSOT) सप्लाई करने वाली है। यह कंपनी टीसीएल की डिस्प्ले सब्सिडियरी है। कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं, जिनमें कहा गया था कि शाओमी अपने फोल्डेबल फोन में सैमसंग का डिस्प्ले इस्तेमाल करेगी। हालांकि, रॉस यंग ने बताया कि सैमसंग जरूर शाओमी को फोल्डेबल डिस्प्ले देने वाला है, लेकिन यह डिस्प्ले शाओमी के in-folding स्मार्टफोन्स के लिए होगा जिसे कंपनी बाद में लॉन्च करेगी। हुवावे मेट XS जैसा हो सकता है डिस्प्ले यंग ने एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई करते हुए कहा कि Mi Mix 4 Pro Max में बाहर की तरफ फोल्ड होने वाला डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा, जैसा पहले हुवावे मेट XS में देखा जा चुका है। यंग ने यह भी अफवाहों का जिक्र करते हुए बता कि शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में दिया गया डिस्प्ले फोल्ड होने पर 6.38 इंच का हो जाता है। 2019 में शोकेस किया था प्रोटोटाइप शाओमी ने साल 2019 में पहली बार फोल्डेबल स्मार्टफोन के वर्किंग प्रोटोटाइप को शोकेस किया था। इसके बाद से ही यूजर्स को इस फोन के कमर्शल लॉन्च का इंतजार है। कंपनी ने इस फोन के लिए कई अलग-अलग डिजाइन का पेटेंट कराया है जिसमें एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला मॉडल भी शामिल है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/308BfY4
0 Comments