Sonu For You App: सोनू सूद के नाम पर बनेगी ब्लड बैंक ऐप, इस तरह करेंगे लोगों की मदद

Sonu For You App: कोरोनाकाल में जिस व्यक्ति का नाम बार-बार सुना गया वो थे एक्टर सोनू सूद। इन्होंने लोगों को अपने घरों तक सही सलामत पहुंचाने का बीड़ा अपने सर पर उठाया। यह सब करने के बाद अब सोनू सूद के नाम से ऐप भी बनाई जा रही है जो ब्लड बैंक के तौर पर काम करेगी। इस ऐप का नाम होगा Sonu For You. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप के जरिए रक्तदाता से जरुरतमंद लोगों को कनेक्ट किया जा सकेगा। जैसे ही जरुरतमंद व्यक्ति की रिक्वेस्ट डोनर के पास पहुंचेगी वैसे ही डोनर हॉस्पिटल पहुंचकर मदद कर सकता है। सोनू सूद ने दावा किया है कि इस ऐप के जरिए उन मरीजों की भी मदद की जा सकेगी जो रेयर ब्लड ग्रुप वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने बताया कि यह ऐप केवल उनकी ही नहीं बल्कि उनके दोस्त जॉनसन की सोच का भी नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘जब भी ब्लड की जरुरत किसी को होती है तो वह सोशल मीडिया पर शेयर करता है। इस पर कई लोगों अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर कोई ऐसी ऐप बनाई जाए जो लोगों तक ब्लड डोनर को पहुंचाने में मदद करे, तो अच्छा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार जब ब्लड की हमें बेहद जरुरत होती है तो ब्लडबैंक जाकर ब्लड ग्रुप सर्च करने में बहुत समय लग जाता है। रेयर ब्लड ग्रुप के मामले में तो और भी ज्यादा समय लगने की संभावना होती है। इससे व्यक्ति की जान पर भी बन आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हर वर्ष करीब 12 हजार लोगों की मृत्यु समय पर खून न मिलने के कारण ही होती है। सोनू सूद ने कहा कि इस ऐप के जरिए हम लोगों की जिंदगी बचाना चाहते हैं। इसके लिए सोनू सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक ट्विट भी किया है। पढ़ें ट्विट: आइए जानते हैं कि कैसे काम करेगा Sonu For You ऐप। इस तरह काम करेगी ऐप:
  • फिलहाल यह ऐप प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्द ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऐप के जरिए उन लोगों की मदद की जा सकेगी जिन्हें इमरजेंसी में खून की जरूरत होगी। इस ऐप के जरिए लोग ब्लड डोनर को आसानी से ढूंढ जा सकेगा।
  • जब व्यक्ति को डोनर की जरुरत होती है तो वह उसे इस ऐप से खोज सकता है और ऐप के जरिए ही डोनर को रिक्वेस्ट भेज सकता है।
  • जैसे ही डोनर को रिक्वेस्ट मिलती है वह अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट कर सकता है।
  • कहा जा रहा है कि यह ऐप देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kHFdQV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट