Voltas ने पेश किए नए AC, फ्रिज और वाशिंग मशीन, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

इस बार गर्मियों ने जल्दी दस्तक दे दी है और इसी बीच होम एप्लायंसेज निर्माता कंपनियां ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रही हैं। इसी बीच देश की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने भारतीय बाजार में एयर कंडीशनर (), (Air Cooler), रेफ्रिजरेटर (), वाशिंग मशीन () और अन्य कई होम एप्लायंसेज लेकर आई है। अतिरिक्त फायदों के तौर पर ग्राहकों को लाइफटाइम इनवर्टर कम्प्रेसर वॉरंटीऔर 5 वर्ष की कम्प्रेहेंसिव वारंटी दी जाएगी। अगर जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स द्वाराVoltas ने भारतीय बाजार में कई होम एप्लायंसेज पेश कीशॉपिंग करेंगे तो उन्हें ईएमआई के भी बेनिफिट्स मिलेंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी कैसे-कैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं और उनमें क्या कुछ खास दिया गया है। जिस प्रकार से गर्मियां आ रही हैं तो उसको देखते हुए Voltas एडजेस्टबल इनवर्टर एसी लेकर आई है, जिनकी कैपेसिटी 0.75 टन, 1 टन, 1.2 टन, 1.5 टन और 2 टन तक है। Voltas ने इस AC रेंज की कुल 24 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU), इनवर्टर एयर कंडीशनर (Inverter Air Conditioner) की 95 स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU), स्प्लिट एसी (Split AC) की 20 यूनिट्स, विंडो एसी (Window AC), कैसेट एसी (Cassette AC) और टावर एसी (Tower AC) की 20 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) पेश की हैं। कूलर्स में भी आई नई रेंज: Voltas भारतीय बाजार में एयर कंडीशनर के अलावा पर्सनल, विंडो, टावर और डेजर्ट एयर कूलर भी लेकर आई है। इस कैटेगरी के तहत एयर कूलरों की 48 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) पेश की गई हैं। Voltas के कूलर की नई रेंज में 4 साइडेड कूलिंग एडवांटेज दिए गए हैं। इसके अलावा विंडसर, स्टाइल और अल्ट्रा कूलिंग दिया गया है। वहीं इन कूलरों में एपिकूल दिया गया है। मजबूत मेटल बॉडी मिलती है और साथ में अल्फा फ्रेश मॉडल्स भी दिए गए हैं। गर्मियों में Voltas ने कमर्शियल रेफ्रिजरेशन की 60 यूनिट्स भी उतारी हैं, जिसमें कन्वर्टिबल फ्रिज, फ्रिज ऑन व्हील्स और कर्व्ड ग्लास फ्रिज मौजूद है। अब Voltas ने देश में वाटर डिस्पेंसर के लिए 22 यूनिट्स पेश की हैं। वहीं वॉटर कूलर्स की बात करें तो इसमें 25 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स पेश की हैं। Voltas ने बीटूबी सेगमेंट में कोल्ड रूम सॉल्यूशंस भी पेश किए हैं। इसके तहत डायरेक्ट कूल फ्रिज, फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज, टॉप लोड वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेब और डिशवॉशर्स आदि मौजूद हैं। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इन हाल ही में लॉन्च किए गए होम अप्लायसेंज की कीमत क्या होगी और यह कब से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kKixzd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट