Samsung की नई सर्विस, लैपटॉप से भी भेज सकेंगे SMS

नई दिल्ली सैमसंग जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप से भी टेक्स्ट मेसेज (SMS) भेज सकेंगे। इस सर्विस के लिए सैमसंग एक ऐप लॉन्च करने वाला है, जो कुछ चुनिंदा Windows 10 PC पर काम करेगा। इस ऐप की मदद से यूजर सैमसंग स्मार्टफोन को अपने कंप्यूटर से लिंक कर सकेंगे। नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी स्क्रीन मिररिंग ऐप की जरूरत ऐप लॉन्च होने के बाद यूजर को कंप्यूटर से SMS या MMS भेजने और रिसीव करने के लिए किसी थर्ड पार्टी स्क्रीन मिररिंग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस को काम करने के लिए लैपटॉप में केवल 5G या 4G LTE कनेक्टिविटी चाहिए। ट्विटर यूजर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट सैमसंग ने अपनी इस नई सर्विस को अभी ऑफिशली अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इस ऐप को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के 'यूटिलिटीज और टूल्स' सेक्शन में देखा जा चुका है। एक ट्विटर यूजर इसका एक फोटो भी शेयर किया है। सैमसंग का यह ऐप अभी डाउनलोड नहीं किया जा सकता और इसलिए इसके काम करने के तरीके के बारे में अभी डीटेल उपलब्ध नहीं है। इन लैपटॉप पर करेगा काम माइक्रोसॉफ्ट स्टोर लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग का मेसेजिंग ऐप गैलेक्सी टैबप्रो एस, गैलेक्सी बुक 10.6 LTE, गैलेक्सी बुक 12 LTE, गैलेक्सी बुक 2 और गैलेक्सी फ्लेक्स 2 5G पर काम करेगा। इस सर्विस को कंपनी दूसरे कंप्यूटर्स के लिए लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। गैलेक्सी नोट 20 को मिला Your Phone इंटीग्रेशन माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग काफी समय से एक-दूसरे की सर्विसेज को अपने डिवाइस पर ऑफर करने के लिए काम कर रहे हैं। हाल में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 के लिए माइक्रोसॉफ्ट Your Phone इंटीग्रेशन रोलआउट किया गया था, ताकि सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 यूजर लैपटॉप पर कुछ ऐंड्रॉयड ऐप्स को ऑपरेट कर सकें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NWuqWX

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट