Samsung Galaxy S20 FE का 5G वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिल रहा Rs 8000 का इंस्टेंट कैशबैक

दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आज भारतीय बाजार में का नया 5G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Galaxy S20 FE 5G मार्केट में फ्लैगशिप फीचर्स जैसे कि 120Hz रिफ्रेश रेट, 30x स्पेस जूम, 4500mAh बैटरी और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं। Galaxy S20 FE 5G में एन्हांस्ड नॉक्स सिक्योरिटी के साथ एंड टू एंड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी दी गई है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो कि इसे डस्ट और पानी से बचाव प्रदान करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि पूरा दिन चलती है। इसके अलावा इसमें वायरलेस पावर और वायरलेस पास्ट चार्जिंग जिसे फास्ट चार्जिंग 2.0 दिया गया है, जो कि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 159.80, चौड़ाई 74.50, थिकनेस 8.40 और वजन 190 ग्राम है। कैमरा सेटअप: Galaxy S20 FE 5G में पावरफुल 30 गुना स्पेस जूम दिया गया है, जिससे फोटो क्लिक करके वक्त ऑबजेक्ट बिल्कुल पास नजर आएगा। सिंगल टेक फीचर के जरिए यूजर एक क्लिक में 14 अलग-अलग फॉर्मेट के फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। सबसे पहले रियर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 4K वीडियो और 60fps वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। क्रिएटिव वीडियो शूट के लिए रियल टाइम के आधार पर फ्रंट और रियर कैमरे में स्विच कर सकते हैं। Galaxy S20 FE 5G में AI मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग समेत बड़ा इमेज सेंसर दिया गया है। इसमें नाइट मोड दिया गया है, जिसके साथ कम रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। प्रीमियम डिजाइन: कलर ऑप्शन के मामले में Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन Cloud Navy, Cloud Mint और Cloud Lavender में उपलब्ध है। ग्राहक अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से कलर्स का चयन कर सकते हैं जो कि उन पर ज्यादा सूट करे। Galaxy S20 FE 5G में प्रीमियम डिजाइन है, जिससे कम से कम फिंगरप्रिंट और निशान आते हैं। Samsung Galaxy S20 FE 5G की डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात की जाए तो 5G में 6.5 इंच की सुपर AMOLED Infinity-O डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन1080x2400 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में दिया गया सुपर स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिपोर्ट रेट स्मार्टफोन में फ्लूयड स्क्रॉलिंग और बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। Samsung India के मोबाइल मार्केटिंग हैड और सीनियर डायरेक्ट आदित्य बब्बर ने कहा कि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ हम अपने ग्राहकों को बेस्ट इन क्लास सर्विस देने के प्रयास को पूरा कर रहे हैं। सैमसंग में हम अपने ग्राहकों को सबसे अहम मानते हैं। जब 2020 की चौथी तिमाही में Galaxy S20FE LTE लॉन्च किया गया था तब हमारे ग्राहकों ने बेहतरीन प्रतिक्रिया दी थी। इस स्मार्टफोन की बेहतरीन सक्सेस को देखते हुए हम फ्लैगशिप फीचर्स जैसे कि स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी सपोर्ट के साथ Galaxy S20 FE 5G को लेकर आ रहे हैं। शानदार परफॉर्मेंस के साथ Galaxy S20 FE 5G एक किफायती दाम पर नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है। कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy S20 FE 5G की शुरुआती कीमत 47999 रुपये है। वहीं उपलब्धता की बात करें तो Galaxy S20FE 5G स्मार्टफोन 31 मार्च, 2021 से Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, Samsung के खास रिटेल स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर समेत ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगा। Galaxy S20FE 5G की कीमत 55,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 8,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 47,999 रुपये हो गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31vIVEq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट