नई दिल्ली रियलमी ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme GT Neo और को लॉन्च कर दिया है। GT निओ की शुरुआती कीमत चीन में 1799 युआन (करीब 20,150 रुपये) है। वहीं, रियलमी V13 को 1599 युआन (करीब 17,900 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या कुछ है खास। रियलमी GT निओ के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में पतले बेजल दिए गए हैं। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर लगा है। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है और यह 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। रियलमी V13 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.52 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rDqaJM
0 Comments