vs ACT Fibernet: जब से जियो फाइबर, एसीटी और Airtel Xstream Fiber जैसी कंपनियों ने किफायती कीमत में हाई-स्पीड प्लान्स ऑफर करना शुरू किया तब से फाइबर-टू-होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन बहुत पॉपुलर हो गए हैं। हम आज जियो फाइबर और एसीटी दोनों कंपनियों के पास मौजूद 150 Mbps स्पीड वाले Broadband Plans की तुलना एक-दूसरे से करेंगे। बता दें कि दोनों ही कंपनियों भारत के कई शहरों में अपनी सर्विस देती हैं। 150 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत प्रतिमाह 999 रुपये (बिना टैक्स के कीमत) है, इस प्लान के साथ यूजर्स को कई OTT बेनिफिट्स भी ऑफर किए जाते हैं। इस जियोफाइबर प्लान के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट तो है लेकिन एफयूपी लिमिट के साथ 3.3 टीबी या 3300 GB डेटा मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ओटीटी बेनिफिट्स: इस प्लान के साथ यूजर्स को JioCinema, जियोसावन, Eros Now, Discovery+, LionsgatePlay, ShemarooMe, Hoichoi, Voot Kids, ALTBalaji, Voot Select, ZEE5, SunNXT, Disney+ Hotstar VIP, SonyLIV और Amazon Prime Video के फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है। एसीटी फाइबरनेट का दिल्ली सर्किल में 150Mbps स्पीड वाले प्लान का नाम ACT Silver Promo है। इस प्लान की कीमत 799 रुपये प्रतिमाह (बिना टैक्स के कीमत) है। इस प्लान के साथ भी यूजर्स को एफयूपी लिमिट के साथ 3.3TB या 3300GB डेटा दिया जाता है। ओटीटी (OTT) बेनिफिट्स: इस प्लान के साथ यूजर को एक महीने के ZEE5 Premium का फ्री ट्रायल, 249 रुपये प्रतिमाह सब्सक्रिप्शन वाला Hungama पैक 99 रुपये प्रतिमाह की कीमत में मिलेगा, Cult.fit का 1 महीने का फ्री ट्रायल, EpicOn का एक महीने का फ्री ट्रायल आदि बेनिफिट्स मिलते हैं। अंतरकीमत की बात करें तो ACT plan कीमत के लिहाज से बेहतर है लेकिन अगर ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो 150 Mbps plan बेहतर है। बाकी चीजें दोनों ही कंपनी के प्लान में एक समान है लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि एसी के साथ कॉलिंग के लिए फ्री फिक्स्ड लाइन कनेक्शन दिया जाता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rypF3L
0 Comments