नई दिल्ली Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन आने वाले कुछ हफ्तों में मार्केट में लॉन्च होने वाला है। वहीं, पिछले कुछ हफ्ते से इस फोन की काफी चर्चा हो रही है और इससे जुड़े लीक्स भी सामने आ रहे हैं। हाल में आई एक लीक की मानें तो इस फोन के 4G वेरियंट को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में सैंमसंग गैलेक्सी A72 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। आइए जानते हैं डीटेल। 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला है। फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट मिल सकता है। 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस और 25 वॉट फास्ट चार्जिंग फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर बेस्ड One UI 3.0 के साथ आएगा। बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। फोन की शुरुआती कीमत 39 हजार रुपये के आसपास रह सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3v4S9oP
0 Comments